Home आपकी बात चोरों ने रीपा गोठान के मुर्गी शेड में लगे पंखों और हाईलोजन को भी नही बख्शा, सचिव की रिपोर्ट के बाद थाने में दर्ज हुआ मामला….

चोरों ने रीपा गोठान के मुर्गी शेड में लगे पंखों और हाईलोजन को भी नही बख्शा, सचिव की रिपोर्ट के बाद थाने में दर्ज हुआ मामला….

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरतापाली गांव में अज्ञात चोरों ने रीपा गोठान के मुर्गी शेड में लगे पंखों और हाईलोजन की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सचिव की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरतापाली निवासी महिला प्रेमादेवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जनमित्रम पूजा स्व सहायता समूह बरतापाली में सचिव के पद पर कार्यरत है। प्रेमादेवी ने बताया कि विगत एक वर्ष से शासकीय योजना के तहत समूह द्वारा बरतापाली में रीपा गोठान में मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा था जिसके लिये मुर्गी सेड हमें पंचायत से आबंटित किया गया है।


महिला ने बताया कि उक्त मुर्गी सेड में लाईट, पंखा, लगाया गया था जो अभी कुछ दिनों से मुर्गी पालन का कार्य बंद था कि इस दौरान हर सप्ताह गोठान का भ्रमण कर चेक किया जा रहा था कि इस बीच 13 जून की सुबह लगभग 10 बजे को मुर्गीशेड को चेक किया गया तो मुर्गीशेड में लगे सभी लाईट पंखा मौजूद था और फिर 20 जून की सुबह करीबन 10 बजे मैं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष हरश कुवंर के साथ में मुर्गी शेड का निरीक्षण किया तो देखा कि ग्राम पंचायत के द्वारा जनमित्रम पूजा स्व सहायता समूह में आबंटित किया गया लाईट, पंखा, में से मुर्गी शेड में लगे 07 पंखा, एवं 01 नग हैलोजेन लाईट नही था एवं मुर्गीशेड में लगे 01 नग पंखा भी गायब था। इस तरह अज्ञात चोरों के द्वारा मुर्गी शेड से 08 पंखा और हाईलोजन कीमत करीब 22 हजार की चोरी कर ली गई थी।


बहरहाल धरमजयगढ़ पुलिस ने स्व सहायता समूह बरतापाली में सचिव की रिपोर्ट के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

related posts