Home छत्तीसगढ़ साथ में बैठकर जमकर छलकाया जाम, फिर खाना बनाने की बात को लेकर डंडे से पीट-पीटकर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

साथ में बैठकर जमकर छलकाया जाम, फिर खाना बनाने की बात को लेकर डंडे से पीट-पीटकर कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुर गांव में पति-पत्नी ने पहले साथ में बैठकर शराब सेवन और फिर खाना बनाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनपुर गांव के कोटवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि राम रतन मांझी पिता शनिराम मांझी 65 साल सोनपुर का रहने वाला है। 12 जून की शाम पति-पत्नी ने दोनों ने साथ में बैठकर शराब सेवन किया। जिसके बाद राम रमन का अपनी पत्नी बसंती बाई से खाना नही बनाने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों का विवाद इस कदर बढ़ा कि राम रतन ने घर में रखे डंडे से बसंती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे बसंती के सिर, कंधा के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने और अधिक रक्त बहन की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।


गांव के कोटवार की सूचना के बाद कापू थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts