रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल के बाथरूम में शुक्रवार की सुबह लाश की फांसी पर लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहंुचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के सिलादेही बिर्रा निवासी समीर सारथी का विवाद पुसौर ब्लाक के छिछोर उमरिया गांव निवासी दीपिका सारथी 20 साल के साथ रीति रिवाज के साथ विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला के पति समीर सारथी ने 27 मई की सुबह अज्ञात कारणों से अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद महिला ने भी अपनी जान देने के उद्देश्य से जहर सेवन कर लिया था। जिसे परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें की वजह से 29 मई को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह अस्पताल के मरीज जब शौचालय जाने के लिए गये तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक किसी के बाहर नहीं आने पर उन्होंने इसकी जानकारी वार्ड में उपस्थित अन्य लोगों को दी और फिर उनके द्वारा भी बाथरूम जाकर वहां का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर की तरफ से कोई आवाज नही आने पर जब उनके द्वारा खिड़की से झांक तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई। अस्पताल के शौचालय में एक महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। आशंका जताई जा है कि महिला ने देर रात बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली है।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मृतका के परिजनों से परिजनों से पूछताछ करने हुए आगे की जांच में जुट गई है।