रायगढ़। हाईवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में भारी भरकम वाहन के पहियों के नीचे दबकर पिता की मौत हो गई वहीं पुत्र को भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरपाली में रहने वाले युवक सागर अगरिया 18 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दो तीन दिन पहले वह अपने मामा रामप्रसाद अगरिया के घर ग्राम रूपूंगा मेहमानी में आया हुआ था। सागर अगरिया ने बताया कि रविवार की सुबह उसे लेने उसके पिता कमरसाय अगरिया अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूए 9703 में सवार होकर रूपूंगा आये हुए थे। जहां से शाम करीब पांच बजे दोनों बाईक में सवार होकर घर जाने के लिये निकले ही थे कि ग्राम आमापाली से पहले मोड के पास शाम करीब 7 बजे सामने की तरफ से रहे हाईवा क्रमांक सीजी एनव्ही 5046 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को जोरदार ठोकर मार दी।
हाईक की जोरदार ठोकर से बाईक चला रहे कमरसाय अगरिया के सिर व शरीर कुचला जाने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में सागर अगरिया के भी सिर, चेहरा एवं कोहनी में चोट आई है। घटना के बाद से आरोपी हाईवा चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।
बहरहाल युवक की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन हाईवा चालक को जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।