Home आपकी बात मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य में प्रथम, पलायन रोकने में मददगार बना मनरेगा

मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में राज्य में प्रथम, पलायन रोकने में मददगार बना मनरेगा

by Naresh Sharma

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन और परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा कार्य में जिले ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। राज्य शासन ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को मनरेगा कार्य में 9 लाख 76 हजार 476 कार्य दिवस का लक्ष्य दिया था जिसके विरुद्ध जिले ने 14 लाख 5 हजार 926 कार्य दिवस अर्जित कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।
वर्तमान में पलायन को रोकते हुए स्थानीय स्तर पर मनरेगा मजदूर के रूप में स्थानीय नागरिकों को रोजगार का अवसर प्रदान हुआ है। लगभग 50 हजार ग्रामीणों का पलायन इस वजह से रुका है, जिनका उपयोग स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुए हैं।
प्रतिशत में देखा जाए तो 144 प्रतिशत पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार रायपुर और जिला दुर्ग जिला 115 प्रतिशत पर क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान पर है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अपने मातृ जिला बलोदाबाजार भाटापारा को 107 प्रतिशत पर और रायगढ़ को 75 प्रतिशत पर पीछे छोड़ दिया है।

related posts