रायगढ़। शादी समारोह से घर लौट रहे बाईक सवार ग्रामीण की मोटर सायकल सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरकालो में रहने वाली महिला श्रीमती जिमला बाई राठिया उम्र 35 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 20 मई को वह शादी कार्यक्रम में शामिल होनें अपने पति प्राण सिंह राठिया व दोनों बच्चों के साथ मोटर सायकल से अपने मायके बरतापाली गांव गए थे। शादी कार्यक्रम में शामिल होकर मोटर सायकल वापस घर आते समय मोटर सायकल मोटर सायकल महिला का पति प्राणसिंह राठिया चला रहा था, इस दौरान शाम करीब 7 बजे वे सरिया नाला के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे वाहन की लाईट आंख में पड़ने की वजह से सड़क में खडी ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 एएस 8774 से बाईक जा टकराई।
ट्रेक्टर की लापरवाही से हुई घटना
इस दौरान ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही बरतते हुए बगैर पार्किग लाईट जलाये ट्रेक्टर को सड़क में खड़ी कर देने की वजह ये घटित घटना में बाईक सवार चला प्राणसिंह के सिर, सीना के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उन्हें धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ ही इस घटना में महिला और उसके बच्चों को भी चोटें आई है।
ट्रेक्टर चालक पर दर्ज हुआ मामला
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक धारा 279, 304 ए , 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।