Home छत्तीसगढ़ बाईक सवार ने जिसे लिफ्ट दिया वही शख्स फिल्मी स्टाईल में ले भागा मोटर सायकल, पीड़ित पहुंचा थाने…पढ़िये पूरी खबर

बाईक सवार ने जिसे लिफ्ट दिया वही शख्स फिल्मी स्टाईल में ले भागा मोटर सायकल, पीड़ित पहुंचा थाने…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। बाईक सवार युवक को अज्ञात शख्स को लिफ्ट देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब मौका का फायदा उठाते हुए अज्ञात शख्स ने फिल्मी स्टाईल में उसकी मोटर सायकल लेकर फरार हो गया।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति समीर निषाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम बिनौधा थाना चंद्रपुर का रहने वाला है। वह बिनौधा से पतरापाली गया हुआ था जहां से अपना काम करके 29 अपै्रल की सुबह 9 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। बाईक सवार समीर निषाद जब बाम्हनपाली के पास पहुंचा तब वहीं एक अज्ञात शख्स ने उससे लिफ्ट मांगा जिसे उसने अपनी मोटर सायकल में बैठा कर अपने गंतव्य की ओर जाने लगा।


बाईक सवार समीर निषाद सोनबरसा जाने वाले मार्ग में सड़क किनारे बाईक क्रमांक सीजी 11 बीए- 6476 को रोककर बाईक की चाबी और पेट्रोल टंकी के कवर में मोबाईल को छोड़कर बाथरूम करने चला गया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए लिफ्ट मांगकर उसके साथ आ रहे अज्ञात शख्स ने फिल्मी अंदाज में उसकी मोटर सायकल लेकर फरार हो गया।


काफी खोजबीन करने के बावजूद उसकी मोटर सायकल नही मिलने के पश्चात पीड़ित समीर निषाद ने कल खरसिया थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खरसिया पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया

related posts