Home छत्तीसगढ़ बाजार से घर लौट रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार बाईक सवार ने ठोका, उपचार के दौरान एक की मौत, दूसरे को किया गया रिफर

बाजार से घर लौट रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार बाईक सवार ने ठोका, उपचार के दौरान एक की मौत, दूसरे को किया गया रिफर

by Naresh Sharma

रायगढ़। तेज रफ्तार बाईक की ठोकर से बाजार से घर लौट रहे एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में रायगढ़ रिफर किया गया है। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाईरडीह सोनाजोरी निवासी मिखेल कुजूर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता जोसेफ कुजूर व उसके साथी सिमोन कुजूर, सुरेश बडा तीनों एक ही मोटर सायकल में सवार होकर 14 मई को सोनाजोरी बाजार गए थे। बाजार से वापस घर आते समय शाम करीब 06 बजे भुरसीडांड चैक के पास पहुंचे ही थे कि तोलमा तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी-13 एपी 8169 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। जिससे बाईक सवार तीनों घायल हो गए।


आसपास मौजूद लोगों के द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु निजी वाहन से शासकीय अस्पताल लैलूंगा में लाकर भर्ती कराया गया था जहां रात्रि करीब 9 बजे जोसेफ कुजूर की मौत हो गई। साथ ही सिमोन कुजून को अधिक चोट लगने की स्थिति में उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है।


बहरहाल इस मामले में लैलूंगा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279 आईपीसी 304 ए आईपीसी, 337 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

related posts