रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगुडेगा का रहने वाला पैतराम राठिया 37 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम सरिया मड़वाताल के प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं, वह रोजाना ड्यूटी हेतु घर से आना-जाना करता है। पैतराम का बड़ा भाई हुलस राम राठिया बाकारूमा के कोल्ड स्टोरेज में करीब दो माह से काम कर रहा था आज मोटर सायकल में काम करने बाकारूमा गया हुआ था,काम करके अपने साथी चैतराम राठिया व लल्लू राठिया के साथ वापस घर आ रहे थे इसी बीच बगुडेगा सियारपारा के देवेन्द्र राठिया के होटल के पास सड़क किनारे खडे थे, तभी रात्रि करीब 09ः45 बजे लैलूंगा की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े हुलसराम राठिया, चैतराम राठिया व लल्लू राम राठिया को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर दो की मौत, एक अन्य गंभीर
इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही हुलस राम राठिया व लल्लू राठिया की मृत्यु हो गई तथा चैतराम राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी वाहन से उपचार हेतु लैलूंगा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें के बाद उसे रायगढ़ रिफर कर दिया गया है।
आरोपी चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
लैलूंगा थाने की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए आरोपी वाहन की पतासाजी में जुट गई है।