रायगढ़। रेलवे लाइन में लगे काॅपर वायर चुराने वाले चार और दो खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान के अलावा नगदी रकम समेत एक मोटर सायकल जब्त किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा-धरमजयगढ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जहां कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी बिजली तार चोरी की घटना सामने आ रही थी जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ सिद्धांत तिवारी एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को शीघ्र चोरियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिये कहा था जिसके तहत मुखबिरों का जाल बिछाया गया था।
घरघोड़ा थाना प्रभारी को कल मुखबीर सूचना से मिली ग्राम मुस्कुरा जंगल चैक चोक पारा के पास 4 संदिग्ध युवक- शशि भूषण बैरागी उर्फ छोटू, हरिदास बैरागी उर्फ बाबू, जागेश्वर राठिया उर्फ जग्गू और लखन राठिया को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ पर घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों से रेलवे ट्रैक के ऊपर लगे कॉपर कैटनरी तार चोरी का खुलासा हुआ, इन चोरियों के संबंध में माह जनवरी से अब तक थाना घरघोड़ा में 7 अपराधों दर्ज हैं। आरोपियों ने चोरी की कुछ सामग्री स्थानीय राहुल शर्मा निवासी शर्मा चैक घरघोड़ा और राजा पुष्टि निवासी वार्ड क्रमांक 10 घरघोड़ा जिला रायगढ़ के पास खपाना बताया गया जिस पर दोनों युवकों को इन अपराधों में सह आरोपी बनाया है।
जनवरी माह में चोरी के लिये बनाई योजना
पूछताछ में आरोपियों ने मेमोरेंडम कथन पर बताया कि बीते 12 जनवरी माह में ये चारों एक राय होकर ग्राम बरकसपाली में चोरी की योजना बनाए और उसी रात बरकसपाली के रेल्वे लाईन के उपर लगे तांबा के बिजली तार को चोरी किया जिसके बाद दर्रीडीपा घरघोड़ा से ग्राम बनई के बीच, घरघोड़ा-बरभांठा के मध्य, घरघोड़ा- कारीछापर के मध्य, ग्राम कंचनपुर के करीब, दरीडिपा के पास, भालूमुडा-घरघोड़ा के मध्य दर्रीडिपा में रेलवे ट्रैक के ऊपर कॉपर कैटनरी वायर चोरी करना बताए है।
इस तरह करते थे चोरी
आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा बांस के डण्डा में आरीपत्ती (हेक्जा कटर) लगाकर ट्रैक के ऊपर कापर कैटनरी तार काटते थे और लाइट काटने के बाद वायर को लपेट कर ले जाकर कुछ दिनों तक उसे छुपाकर रखते थे और बाद में उसे कबाड में बेच देते थे।
कबाड़ में बेचकर बांट लिये रूपये
आरोपी ने यह भी बताया कि कुछ दिनों तक चोरी तार को घर में छिपा कर रखते थे फिर घूम-घूम कर फेरी कर कबाडी खरीदने वालों के पास करीब 300 किलो कॉपर को बेचे है जिससे एक बार 70,000 और एक बार 80,000 मिला जिसे आपस में बांट लिये। इसके अलावा आरोपियों ने एक बंडल तार (31 किलो) को राहुल शर्मा निवासी शर्मा चैक घरघोड़ा के पास तथा एक बंडल कॉपर कनैटरी तार (17.5 किलो) को राजा पुष्टि निवासी हनुमान चैक घरघोडा के पास बेचना बताया है।
रिमांड में भेजे गए आरोपी
आरोपियों को कॉपर कैटनरी वायर चोरी से संबंधित थाना घरघोड़ा धारा 379 आईपीसी़ 411, 34 आईपीसी एवं रेलवे संपत्ति विधि विरुद्ध कब्जा 1966 की धारा 3 क के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।