Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: करंट की चपेट में आकर किसान और उसके बैल की मौत, घरघोड़ा के आमापाली गांव की घटना

Raigarh News: करंट की चपेट में आकर किसान और उसके बैल की मौत, घरघोड़ा के आमापाली गांव की घटना

by Naresh Sharma

रायगढ़। Raigarh News रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आकर एक किसान और उसके बैल की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमापाली निवासी भुनेश्वर राठिया पिता अमर साय 52 साल की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसान के द्वारा खेत में पानी पलाने के लिये ट्रांसफार्मर से स्वयं के खेत तक विद्युत तार बिछाया गया था। मृतक गुरूवार की शाम घर से बैल ढंूढने के नाम से घर से निकला था और रात भर घर नही लौटने के बाद शुक्रवार की सुबह परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे इसी बीच भुनेश्वर राठिया सहित उसके बैल की लाश खेत में पड़ी हुई मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

related posts