Home आपकी बात BREAKING NEWS: तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

BREAKING NEWS: तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

by Naresh Sharma

गरियाबंद। तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में धवलपुर ग्राम में दो बच्चे के मौत से गांव में मातम पसर गया है। यादव पारा के 5,6 बच्चे पास के मछली पालन कर रहे पीर मोहब्बत के निजी तालाब में नहाने गए थे।गहराई से अंजान दो बच्चे खिलेंद्र यादव उम्र 11 वर्ष, व तुषार यादव उम्र 07 वर्ष मज़धार पहुंचे तो फिर निकल नही पाए।साथ में नहा रहे बाकी बच्चे डर के मारे बाहर निकल घटना की सूचना ग्रामीणों को दी।
तलाब गहरा होने के अलावा कीचड़ से अटा पड़ा था।बच्चे के पांव कीचड़ में फंसे रहा।सूचना मिलने के बाद ग्रामीण पहुंच कर दो बच्चे को बाहर निकाला लेकिन उनकी सांसे उखड़ चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।थाना प्रभारी शिव हुर्रा ने बताया कि दो बच्चे की डूबने से मौत हुई है,बाकी सुरक्षित है,बाहर निकाल लिया गया है।डॉक्टरी परीक्षण की फार्मीकिटी बाकी है । मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है। दो बच्चे के मौत की घटना के बाद गांव में मातम पसरा है,वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

related posts