Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मनी होली, पुलिस की हर चौक-चौराहों में रही चौक-चौबंद व्यवस्था, 20 पेट्रोलिंग और 300 जवान रहे तैनात

रायगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मनी होली, पुलिस की हर चौक-चौराहों में रही चौक-चौबंद व्यवस्था, 20 पेट्रोलिंग और 300 जवान रहे तैनात

by Naresh Sharma

रायगढ़। रंगोत्सव व आपसी भाईचारे का पर्व होली रायगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बच्चे, बूढे, नौजवान, महिलाएं व युवतियां सभी एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली मनाई। युवाओं की टोली शहर में जगह-जगह डीजे बजाकर शाम तक नाचते-झुमते देखे गए। होली को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की चाक चैबंद सुरक्षा के इंतजाम की वजह से इस बार होली शांतिपूर्ण ढंग से पूरे जिले में मनाया गया। होली के अवसर पर रंग में भंग डालने वाले हुडदंगियों से निपटने के लिये पुलिस कप्तान ने सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गए थे।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार होली की पूर्व संध्या से ही रायगढ़ पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई थी। होली की पूर्व संध्या पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया गया जिसके बाद संपूर्ण बल एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी अभिनव उपाध्याय, सभी थाना प्रभारी व पेट्रोंलिग वाहनों के साथ शहर के मुख्य चैक चैराहों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का संदेश दिया गया।


होली की पूर्व संध्या से ही शहर में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, दोपहिया पर 3 सवारी बैठाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा हो हल्ला करके माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। रायगढ़ जिले में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 300 वर्दीधारी पुलिस बल की ड्यूटी लगाया गया था, साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने शहर में 20 पुलिस पेट्रोलिंग सक्रिय रही। इसके अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी भी पेट्रोलिंग पर रहे।


होली की सुबह होते ही फेसबुक, वाट्सअप, एमएमएस के अलावा सोशल नेटवर्किंग माध्यमों से लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए फोटो शेयर की। नीला, पीला हरा गुलाबी कच्चा पक्का रंग से महिला, पुरूष व बच्चे होली के रंग में रंगे नजर आये। रंगो के इस अनूठे पर्व को मनाने महिलाएं व बच्चियों भी पीछे नही रही। सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ाये।

शहर में शांतिपूर्ण होली मनाने के लिये 300 से अधिक जवान शहर में तैनात रहे जिसकी वजह से इस बार होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सका, कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना अब तक सामने नही आई है। होली के दौरान पुलिस जवान दुपहिया, चारपहिया वाहनों पर निगाहें जमाए हुए थे। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के जरिये लोगों पर नजर जमाए हुई थी। रायगढ़ पुलिस के कार्य शहर में जोरों से चर्चा होनें लगी है। हर किसी के जुबां ये यही बात निकलकर सामने आ रही है कि रायगढ़ पुलिस की बदौलत इस बार का होली शांतिपूर्ण ढंग से मना है।

related posts