कोरबा। बीती रात तीन नकाबपोश युवकों ने फिल्मी अंदाज में रिवाॅल्वर की नोंक पर शराब दुकान में घुसकर लाखों रूपये की नगदी के अलावा महंगी शराब की बोतल लेकर फरार हो गए। आरोपियों की लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के गोपालपुर स्थित शराब दुकान में बीती रात हथियारबंद तीन लुटेरों ने शराब दुकान में फिल्मी अंदाज में रिवाॅल्वर की नोंक पर शराब दुकान के कर्मचारियों को डराते-धमकाते हुए बेचे गए शराब की रकम करीबन डेढ लाख रूपये के अलावा कुछ महंगी शराब की बोतले लेकर फरार हो गए हैं।
अज्ञात लुटरों की यह करतूत शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दुकान में एक के बाद एक लुटेरे घुसे और किस तरह उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बहरहाल शराब दुकान में लूट की घटना सामने आने के बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई है और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
यहां देखें घटना को वीडियो