रायगढ़। सोमवार की दोपहर शालिनी स्कूल के पास मोड में तेज रफ्तार ट्रेलर ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर दूर तक जाम की स्थिति रही।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पहाड के किनारे से भारी वाहनों के लिये बायपास मार्ग बनाया गया है। जिसमें उर्दना की तरफ से भारी वाहन रामपुर, इंदिरा विहार होते हुए तमनार सहित ओडिसा की ओर आवागमन करते हैं। साथ ही साथ यह सड़क कई गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। इसके अलावा इस मार्ग में कई रिहायशी कालोनी भी है। सोमवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे हमीरपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एवी 9873 वाहन का चालक ने शालिनी स्कूल के पास जर्जर सड़क होनें की वजह से वाहन पर अनियंत्रण खो बैठा और फिर गिट्टी लोड ट्रेलर का ट्राला बीच सड़क में पलट गई।
आपको बता दें कि इस मार्ग में 24 घंटे लोगों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल से छुट्टी होनें के बाद उन्हें लेने उनके अभिभावक भी यहां पहुंचते हैं, ऐसे में गनीमत ये रही है कि घटना के वक्त मौके पर कोई मौजूद नही था अन्यथा आज यहां बडी दुर्घटना घटित हो सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल के सामने मोड पर बहुत ही बड़ा गड्ढा बना हुआ है जो किसी दिन बड़ी घटना कारण बन सकती है। कई बार यहां की सड़क का मरम्मत करने के बाद कुछ ही दिन पश्चात फिर से इस सड़क की दशा जस की तस हो जाती है। कई बार तो भारी वाहन के चालकों के द्वारा सड़क किनारे लगे विद्युत खंबे को भी ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है।
बहरहाल सोमवार की दोपहर घटित इस घटना के बाद से शालिनी स्कूल से लेकर उर्दना तक और दूसरी तरफ शालिनी स्कूल से संबलपुरी तक भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम से गए और कई घंटों तक भारी वाहन के चालकों को जाम में फंसे हुए देखा गया। जहां देर शाम साढे 6 बजे के बाद यहां लगा जाम खुल सका और फिर इस मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका है।