Home आपकी बात मानिकपुरी पनिका समाज के सत्संग ग्रंथ कार्यक्रम में शामिल हुए कौशल्या विष्णुदेव साय

मानिकपुरी पनिका समाज के सत्संग ग्रंथ कार्यक्रम में शामिल हुए कौशल्या विष्णुदेव साय

by Naresh Sharma

लैलूंगा । मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा 16 फरवरी से 19 फरवरी तक सत्संग ग्रंथ प्रवचन का आयोजन किया गया था जिसमे बाहर से आए गायन प्रवचन कर्ताओ ने अनुराग सागर के प्रसंग का व्याख्या करते हुए सतगुरु कबीर साहेब के मार्ग पर चलने प्रेरित किया इस ग्रंथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय शामिल हुई ।
श्रीमती साय के आने से पहले ही समाज के महिलाओ ने आरती थाली सजा कर बाजे गाजे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया वही पंडाल में पहुंचते ही सबसे पहले श्रीमती साय ने सतगुरु कबीर साहेब के छायाचित्र में अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना किया जिसके बाद अतिथियों का समाज के महिलाओ सहित युवाओं बुजुर्ग राठक्षेत्र से आए सभी समाजिक जनों ने स्वागत किया श्रीमती साय को अपने पास पाकर महिलाओं एवं सामाजिक जन बहुत खुश हुए प्रवचन कर्ताओ ने उन्हें गायन वादन करते हुए स्वागत किया जिसके बाद श्रीमती साय ने समाज को संबोधित करते हुए समाज के हर एक व्यक्ति को उनके मार्ग पर चलने को कहा वही महिलाओ के लिए कुछ शब्द उन्होंने कहा जिससे महिला वर्ग गदगद हो गई है ।
जिसके बाद प्रसाद ग्रहण करने के बाद समाज के कार्यकर्ता एंव भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी बज्रदास (भूकंप) महिला मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष संध्या महंत के निवास पहुंचे जहां उन्होंने अपने समस्त कार्यकर्ता के साथ स्वलपाहर किए वही श्रीमती कौशल्या साय से मिलने व फोटो खिंचाने वाले लोगो की भीड़ लगी रही बज्रदास महंत संध्या महंत को श्रीमती साय ने कहा मुझे ऐसे ही जिद्दी करके बुलाते रहना और समाजिक कार्य में लगे रहने को कहा निवास से निकलते हुए श्रीमती साय ने बज्रदास भूकंप महंत संध्या महंत को आशीर्वाद देते हुए धरमजयगढ़ के लिए रवाना हो गई साथ में भाजपा कार्यकर्ता सहित पुलिस की भारी टीम साथ रही ।

related posts