Home आपकी बात सेल्फी पाइंट मोड के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी, इंजन में बैठे एक ग्रामीण की मौत, बाल-बाल बचा चालक

सेल्फी पाइंट मोड के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी, इंजन में बैठे एक ग्रामीण की मौत, बाल-बाल बचा चालक

by Naresh Sharma

रायगढ़। जिले की तमनार थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने की घटना में इंजन में बैठे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक को भी चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमीरपुर पालीघाट के सेल्फी पाइंट मोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में इंजन में बैठे तेजराम यादव निवासी खैरपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं इस घटना में ट्रैक्टर चला रहे रवि यादव निवासी पतरापाली को भी चोट आई है।


बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर रायगढ़ की तरफ से तमनार थाना क्षेत्र की तरफ कहीं जा रहा था और उक्त ट्रैक्टर में टाईल्स लोड था। इसी दौरान मोड के पास यह घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts