रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर लैलूंगा थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां एक अज्ञात वाहन की ठोकर से राह चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले लैलूंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम राह चलते एक युवक को इस मार्ग से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन चालक के तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का नाम अरविंद भोई है जो कि लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोरगा का रहने वाला है। यह दुर्घटना पत्थलगांव रोड पर अस्पताल के सामने घटित हुई।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद लैलूंगा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सबसे पहले मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी में जुट गई है।