रायगढ़। नेशनल हाईवे 49 में सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का क्रम थमने का नाम ही नही ले रहा है। रविवार की दोपहर दो ट्रेलर के आपस में भिड जाने की घटना में एक चालक की मौत हो वहीं दूसरे वाहन का चालक घटना के बाद से फरार हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर के पास रविवार की दोपहर दो ट्रेलरों में जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें से एक वाहन के परखच्चे उड़ गए है वहीं उसमें सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं इस घटना के बाद से दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची खरसिया पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।