Home छत्तीसगढ़ BREAKING NEWS धारदार टांगी मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

BREAKING NEWS धारदार टांगी मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में आपसी विवाद के बाद सोमवार की शाम एक युवक की धारदार टांगी मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनपुर निवासी संजय पिता कार्तिकराम प्रधान उम्र 28 साल की सोमवार की शाम गांव में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के गले में टांगी के वार से गहरे निशान दिखाई दे रहे थे। गांव के ग्रामीणो ने हत्या की घटना से कापू पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद कापू पुलिस के अनुसार हत्या का यह मामला जमीन संबंधी विवाद के कारण हो सकता है। बहरहाल कापू पुलिस अज्ञात आरोपी तक पहुंचने गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

related posts