Home मध्यप्रदेश Bhopal News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव को जलाने का प्रयास, खेत में दफनाया

Bhopal News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव को जलाने का प्रयास, खेत में दफनाया

by Naresh Sharma

भोपाल,  कोलार क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक बोरदा गांव का रहने वाला था। वह हफ्ते भर पहले घर से गायब हो गया था। उसकी एक युवती से नजदीकियां थीं, जिससे वह मिलने पहुंचा था। उसके बाद से ही वह लापता था। स्वजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के अलावा सीएम हेल्पलाइन में भी गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ में इस घटना का खुलासा हुआ। युवक की हत्या युवती के भाई ने की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

खेत में खोदाई कर बरामद किया शव

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के भाई को उन दोनों का मेलजोल पसंद नहीं था और इसी वजह से उसने युवक की हत्या कर दी। इसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने के इरादे से युवक के शव को जलाने का भी प्रयास किया। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ था तो उसने खेत में गड्ढा कर शव को दफना दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत में पहुंचकर खोदाई करवाई और युवक के शव को कब्जे में ले ले लिया। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। News updating…

related posts