कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जंगली हाथियों की संख्या के बीच कभी इंसान तो कभी किसी न किसी वजह से जंगली हाथियों की मौत के घटनाएं अक्सर निकलकर सामने आते रही है। इसी क्रम में कोरबा जिले में फिर एक जंगली हाथी करंट की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग में हडकंप मचा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा फारेस्ट डिविजन के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र के पसान के पनगंवा में आज करंट की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत होनें की जानकारी मिली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया में पाया गया है कि जंगली हाथी मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक इन दिनों किसानों का धान खेतों में पूरी तरह पककर तैयार हो चुका है। इस वजह से लगातार जंगली हाथियों का रूख खेतों की ओर होनें लगा है। जिससे आये दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जंगली हाथियों के आंतक की खबरें भी सामने आते रही है। कई गांव के ग्रामीण अपने फसलों की रक्षा करने हेतु अलग-अलग तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी इस मामले में अवैध करंट से जंगली हाथी की मौत होनें की अंदेशा जताते हुए भी जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र में पहले भी इस तरह की कुछ घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें वन्य प्राणियों को असमय अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। बहरहाल विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित क्षेत्रों के मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने की अपील भी की जा रही है।