Home आपकी बात BIG BREAKING NEWS: जंगली हाथियों के  दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल…..पढ़ें पूरी खबर

BIG BREAKING NEWS: जंगली हाथियों के  दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल…..पढ़ें पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां जंगली हाथियों के एक दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार कुछ दिनों से धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज में 50 से अधिक जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। इसी क्रम में रविवार की सुबह 57 की संख्या में जंगली हाथियों का एक दल पुसल्दा गांव पहुंच गया जहां विशालकाल गजराजों से देखते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।


पुसल्दा गांव में पिछले सोमवार से कार्तिकेश्वर मेला का आयोजन किया जा रहा है और आज मेले के अंतिम दिन होनें के कारण गांव में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गांव में गजराजों की धमक से पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए जंगली हाथियों को वापस भगाने के प्रयास में जुटा रहा। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि पुसल्दा गांव में ही जंगली हाथियों के हमले से एक ग्रामीण आसान राठिया निवासी बरभौना की मौत हो गई है।


इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम के अलावा छाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए गांव के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो।

related posts