Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING NEWS: 50 से अधिक जंगली हाथियों का दल पहुंचा गांव, गजराजों को वापस भगाने के प्रयास में जुटा पूरा गांव….पढ़िये पूरी खबर

BIG BREAKING NEWS: 50 से अधिक जंगली हाथियों का दल पहुंचा गांव, गजराजों को वापस भगाने के प्रयास में जुटा पूरा गांव….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुसल्दा में रविवार की सुबह 57 जंगली हाथियों के दस्तक देने से पूरे गांव में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जंगली हाथियों को वापस जंगलों की तरफ खदेड़ने के लिये पूरा गांव मौके पर जुट गया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के पुसल्दा गांव में इन दिनों कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आसपास के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग शामिल होते हैं। ऐसे में रविवार की सुबह अचानक 57 जंगली हाथी के इस गांव में आ जाने से पूरे गांव के भय का माहौल निर्मित हो गया और अनहोनी घटना होनें से पहले ही जंगली हाथियों को वापस खदेडने के लिये पूरा गांव जुट गया है। गांव के ग्रामीण जेसीबी के जरिये हो हल्ला करते हुए जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेडने का प्रयास किया जा रहा है।


गांव के ग्रामीणों ने खबरदूत को बताया कि आज सुबह जंगली हाथियों का दल अचानक लोगों के घरों तक आ पहंुचा जिससे पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया है। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल भी मौके पर पहुंचकर जंगली हाथियों को वापस गांव की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई है।


गांव के ग्रामीणों ने खबरदूत को यह भी बताया कि कल बांधापाली और बोजिया में भी जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया और खेत में लगे धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया है। बीते कुछ सालों के दरम्यान गांव में धान की फसल पकते ही अक्सर जंगली हाथियों का दल गांव की ओर रूख कर लेता है और यहां जमकर उत्पात मचाया जाता है।

WATCH VIDEO

related posts