Home आपकी बात लोकतंत्र के महापर्व मतदान में अपने मतों का करें उपयोग- महावीर अग्रवाल

लोकतंत्र के महापर्व मतदान में अपने मतों का करें उपयोग- महावीर अग्रवाल

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ शहर के समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में 17 नवंबर को समस्त जिलेवासियों को बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने मतदान के एक दिन पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर समस्त जिलेवासी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें यह आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी आपका एक वोट रायगढ़ के विकास में अपनी भागीदारी जरूर निभाएगा।

महावीर अग्रवाल ने यह भी कहा कि अपना वोट डालने के पूर्व यह जरूर सोचें की आप अपने रायगढ़ के विकास के लिए एक ऐसे प्रत्याशी का चयन कर रहे है जो रायगढ़ को विकास के चरम पर ले जाएगा। जनता की भावनाओं से उनकी आवश्यकताओं से घुल मिलकर रहने वाले ही प्रत्याशी का चयन करें। ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो सदैव आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहे।

related posts