Home आपकी बात भाजपा के शु नीति रीति से प्रभाव होकर सैकड़ो युवाओं ने थामा भाजपा का दमन

भाजपा के शु नीति रीति से प्रभाव होकर सैकड़ो युवाओं ने थामा भाजपा का दमन

by Naresh Sharma

लैलुंगा। विधानसभा की चुनाव लगातार विभिन्न पार्टियों के दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व दौरे का कार्यक्रम लगातार जारी रखे हैं।जैसे-जैसे चुनावी माहौल गरमा रहा है, वैसे-वैसे नेताओ्ं और कार्यकर्ताओ्ं का भागमभाग मचा हुआ है। वहीं लैलूंगा विधानसभा से भाजपा पार्टी भी अपनी प्रबल दावेदारी को लेकर अग्रसर है। वहीं युवा भी अब भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया के समक्ष लैलूंगा विधानसभा के तिलाईपारा समकेरा के सैकड़ो युवाओं ने भाजपा का दामन थामा।

भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया ने कहा बीजेपी दृण निश्चय व एक सुनिश्चित संकल्प की पार्टी है यह पार्टी राष्ट्रीय हित और सिद्धांतो कि पार्टी है जो देश में सर्वोपरि है जिसे कभी भी ठगना नहीं आता वही राठिया के कार्यकाल से खुश जनता ने सुनीति को एक बार पुनः विधानसभा के लिए लोकप्रिय विधायक चुनने का निर्णय लिया है साथी युवाओं ने कहा कि पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के चक्रधर सिंह सिदार जिन्होंने जनता के प्रति खुशनुमा कार्यकाल प्रदर्शित नहीं किया । जिससे जनाक्रोश होकर जिससे युवाओं ने अपना योगदान भाजपा को समर्पित कर भाजपा का साथ देने व लगातार पार्टी हित में कार्य करने की बात कही ।

वहीं भाजपा प्रत्याशी राठिया द्वारा लागातार जनसंपर्क कर भाजपा सरकार बनाने व बीजेपी को वोट देने को कहा, घोषणा पत्र की लिखी बातों को लेकर सरकार बनने पर गारंटी के साथ पूरा करने का वादा कर रही।

related posts