Home आपकी बात असंतुष्टों को साधने मे जुटा कांग्रेस का युवा रणनीतिकार, लैलूंगा के बाद विभाष ने कराई रायगढ के सीनियर नेताओं की सीएम से मुलाकात

असंतुष्टों को साधने मे जुटा कांग्रेस का युवा रणनीतिकार, लैलूंगा के बाद विभाष ने कराई रायगढ के सीनियर नेताओं की सीएम से मुलाकात

by Naresh Sharma

रायगढ। विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है। ऐसे मे जहां राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशी चुनाव प्रचार मे व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ टिकट कटने से नाराज नेताओं के मान मनव्वल भी जारी है। रायगढ मे कांग्रेस के असंतुष्टों को साधने का जिम्मा राजनीति के युवा रणनीतिकार विभाष सिंह ने संभाल रखा है। मुख्यमंत्री के विश्वसनीय सिपहसालार और चुनाव प्रबंधन मे माहिर युवा नेता विभाष सिंह कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं से सम्पर्क व संवाद कर उनका असंतोष खत्म करने के जतन मे जुटे हैं। साथ ही रायगढ व लैलूंगा मे पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे डोर टू डोर दस्तक भी जारी रखे हुए हैं। मान मनव्वल की इसी कडी मे विभाष सिंह दो दिन पूर्व शहर के सीनियर कांग्रेसियों के साथ राजधानी सीएम हाऊस मे नजर आये।
राजनैतिक सूत्रों खे मुताबिक टिकट की दौड मे शामिल वरिष्ठ नेताओं को अवसर ना मिलने से ऊपजे असंतोष को दूर करने विभाष ने संतोष राय, डा. राजू अग्रवाल , जेठूराम मनहर , दीपक पाण्डेय को मुख्यमंत्री से मुलाकत करा गिले शिकवे दूर कर चुनाव के लिए एकजुट करने का कारगर प्रयास किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात व आश्वासन के बाद सभी नेताओं ने पार्टी को विजय दिलाने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि इससे पहले टिकट वितरण के बाद लैलूंगा मे चल रही गलाकाट प्रतिद्वंद्विता को भी सुनियोजित तरीके से लैलूंगा विधायक के चुनाव प्रभारी विभाष सिंह ने एक बैठक बुलाकर न केवल डैमेज कंट्रोल किया बल्कि सभी को अधिकृत प्रत्याशी विद्यावती के पक्ष मे चुनाव प्रचार कर विजय दिलाने के अभियान मे भी शामिल कर दिया।

related posts