Home मध्यप्रदेश Dhar News : 275 पेटी शराब से भरा कंटेनर जब्त, हरियाणा निवासी दो आरोपित गिरफ्तार

Dhar News : 275 पेटी शराब से भरा कंटेनर जब्त, हरियाणा निवासी दो आरोपित गिरफ्तार

by Naresh Sharma

Dhar News, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले की बदनावर थाना पुलिस ने कंटेनर में चोरी-छुपे अवैध रूप से भरकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 275 पेटियां बरामद की हैं। साथ ही कंटेनर चालक तथा उसके सहायक को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर जीजे-18 बीवी-1899 रतलाम तरफ से आ रहा है। इसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई है तथा वह गुजरात की ओर जाएगा। कंटेनर पर डाक पार्सल लिखा है। इस सूचना पर तत्काल टीम बनाकर रवाना की गई।

लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रोका वाहन

लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम पिटगारा से आगे कुछ देर इंतजार के बाद रतलाम की ओर से कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की तो वह अलग-अलग बात बताने लगा। जांच में कंटेनर में अवैध शराब भरी पाई गई।

पूछताछ के बाद संदीप पुत्र सतबीर यादव निवासी ग्राम दिनोद तहसील व जिला भिवानी (हरियाणा) तथा देवेंद्र पुत्र विशंभर यादव निवासी ग्राम सेका थाना नारनौल जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।

related posts