Home आपकी बात Raigarh News: विभाग में एक बार फिर हुआ फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के प्रभार बदले, कई पुलिस अधिकारी भी हुए इधर से उधर, देखिये कौन कहां

Raigarh News: विभाग में एक बार फिर हुआ फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के प्रभार बदले, कई पुलिस अधिकारी भी हुए इधर से उधर, देखिये कौन कहां

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्रवाई में कसावट लाने के उद्देश्य से एक बार फिर से विभाग में फेरबदल किया है। जिसके तहत पांच थाना प्रभारियों के अलावा 21 पुलिस अधिकारियों को एक जगह से दूसरे जगह भेजा गया है।


Raigarh News:पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नाम से जारी इस आदेश में निरीक्षक राकेश मिश्रा को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी खरसिया, निरीक्षक विजय चेलक को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी कोतरा रोड़, निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी पूंजीपथरा, निरीक्षक सौरभ द्विवेदी को थाना प्रभारी खरसिया से चैकी प्रभारी खरसिया के अलावा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को पूंजीपथरा थाना से रक्षित केन्द्र भेजा गया है। इसके साथ ही 5 उपनिरीक्षक, 03 सहायक उप निरीक्षक एवं 8 आरक्षकों को अलग-अलग जगह भेजा गया है।

Raigarh News: उप निरीक्षकों में मनीषकांत को चैकी प्रभारी खरसिया से थाना खरसिया, ऐनूकुमार देवांगन को रक्षित केन्द्र से चैकी प्रभारी रैरूमाखुर्द, अमृतलाल साहू को रक्षित केन्द्र से थाना जूटमिल, मदन पाटले को रक्षित केन्द्र से थाना छाल, अमरनाथ शुक्ला को रक्षित केन्द्र से थाना कोतवाली वहीं सहायक उप निरीक्षकों में मनोज पटेल, रक्षित केन्द्र से चैकी खरसिया, सुरेन्द्र वर्मा रक्षित केन्द्र से थाना लैलूंगा, चंदन सिंह नेताम थाना लैलूंगा से थाना पूंजीपथरा के अलावा 08 आरक्षकों के प्रभार बदले गए हैं।

देखिये लिस्ट कौन कहां गया…

related posts