रायगढ़। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोड़ातराई हवाई पट्टी में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं दोपहर करीब ढाई बजे उनकी आमसभा के साथ-साथ करोड़ो रूपये के लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी संपन्न होनें हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का यह दूसरा रायगढ़ दौरा होगा और विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की लगभग 22 सीटों पर उनका यह रायगढ़ दौरा असर करेगा। लेकिन इस दौरे को लेकर रायगढ़ जिला भाजपा में बढ़ती गुटबाजी तथा मुंह देखकर तिलक करने वाले विज्ञप्तिबाज नेता इस दौरे को फ्लाप करने में लगे हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश स्तर के नेता लगातार दौरे करके पूरी गंभीरता के साथ इस आमसभा को सफल बनाने के लिये अपनी ताकत लगा चुके हैं लेकिन स्थानीय कुछ भाजपाईयों की गंदी राजनीति के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे में खींचतान बढ़ती जा रही है।
एक जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला भाजपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा में ही गुटबाजी को बढावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रचार-प्रसार मामले में कुछ पत्रकारों को आगे करके अपनी राजनीति को चमकाने में लगे है जबकि जिले की सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को सफल बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा दी है। साथ ही साथ उन्होंने इस दौरे के प्रचार-प्रसार के लिये बकायदा जिले के सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर न्यौता भी दिया है लेकिन अभी तक जिला भाजपा या भाजपा के किसी अन्य पदाधिकारी ने जिले के पत्रकारों को इस संबंध में न तो अवगत कराया है और न ही कोई जानकारी दे रहे हैं। इतना ही नही कुछ पदाधिकारियों ने पास तथा अन्य प्रभार लेने के बाद भी अपने चहेतों को आगे करके आमसभा को फैल करने में लगे हुए हैं।
एक जानकार सूत्र ने बताया कि रायगढ़ जिले के कुछ पदाधिकारी व कुछ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अपने चहेतों की महिमामंडित करके वरिष्ठ भाजपा नेताओं को गुमराह करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भारी भीड़ व सफलता का दावा करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जबकि कोड़ातराई में होनें वाली आमसभा के लिये अभी तक कलमकारों को विधिवत न कोई आमंत्रण दिया गया है और न ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है कि भाजपा की तरफ से प्रसार-प्रसार के लिये कोई व्यवस्था की गई है।
बहरहाल अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले जिला भाजपा के भीतर कथित फूल छाप कांगे्रसी भाजपा में ही रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे में जब ऐसी ओछी राजनीति करके उनके दौरे को खटाई में डालना चाह रहे हैं तो आने वाले चुनाव के दौरान ऐसे भाजपा नेता कितने घातक साबित होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।