रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में मंगलवार की सुबह मछली पकडने के दौरान युवक का अचानक पैर फिसलने की घटना में पानी के तेज बहाव में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। इस मामले की जानकारी लगते ही जूटमिल पुलिस के अलावा गोताखोरों की टीम नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों हो रही लगातार बारिश की वजह से केलो नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जिससे मछली पकड़ने के लिये लोग भी नदी किनारे पहुंचे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे एक युवक शनि मंदिर के पास मछली पकड़ रहा था इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और फिर वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा। इस घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस मामले की जानकारी पहले चक्रधर नगर थाना में दी उसके बाद जूटमिल थाने को भी इस घटना से अवगत कराया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही साथ गोताखोरों की एक टीम मौके पर बुलवाकर नदी में बहे युवक की पतासाजी की जा रही है, लेकिन दो घंटे बीते जाने के बावजूद पानी में डूबे युवक का पता नही चल सका था।
इस घटना को लेकर लोगों में अलग-अलग चर्चाओं का दौर भी जारी था। जहां कुछ लोगों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि युवक केलो नदी के उपर बने पुल से कूदकर आत्महत्या किया है तो कुछ लोगों ने कहा कि नाले में बहकर युवक की लाश नदी में समाई तो वहीं मौके पर मौजूद महिला ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मछली पकड़ रहे युवक को पानी में डूबते हुए अपनी आंखों से देखा है।