Home देश-विदेश Kota Students Suicide: कोटा में 2 छात्रों की आत्महत्या से मचा हड़कंप, 2 महीने कोचिंग सेंटरों में नहीं होगा कोई टेस्ट

Kota Students Suicide: कोटा में 2 छात्रों की आत्महत्या से मचा हड़कंप, 2 महीने कोचिंग सेंटरों में नहीं होगा कोई टेस्ट

by Naresh Sharma

कोटा (Kota Suicide)। राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। बीती रात 2 छात्रों ने पढ़ाई के तनाव में आत्महत्या कर ली। इसके बाद कोटा में कोचिंग सेंटरों की परीक्षाओं पर दो महीने तक रोक दी गई है।

इस साल कोटा में छात्रों की आत्महत्या का यह 24 वां मामला है। मतलब एक महीने में औसतन 3 छात्र जान दे रहे हैं।

कोटा पुलिस के मुताबिक, रविवार को दो एनईईटी उम्मीदवारों ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रों की पहचान आविष्कार शंबाजी कासले और आदर्श राज के रूप में की गई। दोनों की उम्र 18 साल थी और द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

आविष्कार ने परीक्षा लिखने के कुछ मिनट बाद लगभग 3.15 बजे कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी।

संस्थान के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

related posts