Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: बच्चे की स्कूल फीस नहीं भर पाया पति, पत्नी ने आग लगाकर जान दी

Indore Crime News: बच्चे की स्कूल फीस नहीं भर पाया पति, पत्नी ने आग लगाकर जान दी

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला का बच्चे को पालने को लेकर पति से विवाद हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच चल रही है। दोनों पति और पत्नी बच्चे के स्कूल फीस को लेकर परेशान थे।

आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, घटना इदरीस नगर की है। कालोनी में रहने वाली अन्नू ने घासलेट डालकर आग लगा ली थी। रात को उपचार के दौरान अन्नू की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अन्नू का बेटा संजीवनी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की फीस न भरने के कारण स्कूल से काल आ रहे थे। अन्नू का पति प्रहलाद से इसी बात पर विवाद हो गया था। गुस्से में अन्नू ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। स्वजन गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए लेकिन अन्नू की मौत हो गई।

related posts