Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: इंदौर में मेट्रो पिलर के पास मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव

Indore Crime News: इंदौर में मेट्रो पिलर के पास मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, सोमवार सुबह गांधी नगर में मेट्रो के पियर नंबर 656 के पास पीथमपुर निवासी 45 वर्षीय भारत सोलंकी का शव मिला। यह शव पियर के पास बने बेरिकेड्स के अंदर मिला है। सोमवार सुबह साइट पर काम करने पहुंचे मेट्रो के कर्मचारियों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की गई। मौके पर मृतक के स्वजन भी पहुंचे।

एरोड्रम थाना प्रभारी कल्पना चौहान के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह ज्ञात हुआ है कि मेट्रो पियर के पास खोदे गए गड्ढे में गिरने से भारत सोलंकी की मृत्यु हुई है। पियर के पास में गड्ढा है जिसमें उसकी बाइक भी है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि भारत इंदौर में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने के लिए पीथमपुर से इंदौर रविवार को बाइक से आया था।

हालांकि मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि मेट्रो के पियर नंबर 656 के पास शव मिला है और आसपास के हिस्से में सुरक्षा के लिए टीन शेड से बेरिकेटिंग की गई है। यहां तक पहुंचने के लिए मेट्रो के पियर नंबर 654 के पास ही गेट बना हुआ है। ऐसे वह व्यक्ति बाइक से वहां कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है।

related posts