Home मध्यप्रदेश Bhopal Railway News: सावन मास में भोपाल-उज्‍जैन के मध्‍य 10 फेरे चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, कहां होगा ठहराव, यहां देखें शेड्यूल

Bhopal Railway News: सावन मास में भोपाल-उज्‍जैन के मध्‍य 10 फेरे चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, कहां होगा ठहराव, यहां देखें शेड्यूल

by Naresh Sharma

Railway News: भोपाल, सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बढ़ जाता है। खासकर सावन सोमवार को उज्‍जैन स्‍थित बाबा महाकाल के मंदिर में मत्‍था टेकने और शाही सवारी के दर्शन करने आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे ही श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सावन मास में रेल प्रशासन द्वारा भोपाल से उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन के 10-10 फेरे लगवाने का निर्णय लिया है। इससे महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने में आसानी होगी।

इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

भोपाल से उज्‍जैन के मध्‍य यह ट्रेन मार्ग में संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर और मक्सी रेलवे स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

हफ्ते में दो दिन चलेगी

स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक हर रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से 10.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए 14.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल स्टेशन से 2.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए 6.35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेंगी।

इन स्पेशल ट्रेन में छह शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर एवं डी सहित 12 कोच रहेंगे। रेलवे विभाग ने बताया कि सामान्य कोच की कमी के कारण शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग किया जाएगा।

गोवा एक्सप्रेस 30 जुलाई से दो अगस्‍त तक नहीं चलेगी

उधर, निजामुद्दीन से भोपाल होकर जाने वाली वास्को द गामा ट्रेन 12780 हजरत निजामुद्दीन वास्को द गामा गोव एक्सप्रेस 30 जुलाई से दो अगस्त कर निरस्त रहेगी। यह ट्रेन दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली मंडल के ब्रैगेंजा घाट सेक्शन के कैसल राक कैरनजोल स्टेशनों के बीच भूस्खलन होने के कारण निरस्त की गई है। वही दो अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन वास्को द गामा से चलेगी।

related posts