Home मध्यप्रदेश Indore News: चेंजिंग रूम में नर्स ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले कॉल और मैसेज

Indore News: चेंजिंग रूम में नर्स ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले कॉल और मैसेज

by Naresh Sharma

Indore News: इंदौर के एक अस्पताल में नर्स ने चेंजिंग रूम में आत्महत्या कर ली। शव देखने के बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। लसूड़िया थाना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक, बांबे हास्पिटल की नर्स सविता मधु बोड़के ने खुदकुशी कर ली। वह अस्पताल के नर्सिंग हास्टल में ही रहती थी। शनिवार रात करीब आठ बजे चेंजिंग रूम का दरवाजा नहीं खोलने पर स्टाफ ने तोड़ा। बेहोशी की अवस्था में उसे उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रूम से कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं। सविता इसके पूर्व भोपाल के एक अस्पताल में नौकरी करती थी। उसका फोन जब्त कर लिया है। फोन में कुछ मैसेज और काल्स मिले हैं।

रिटायर अफसर के कर्मचारी की संदिग्ध मौत

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रिटायर बिजली अफसर प्रकाश कुलकर्णी के कर्मचारी दिनेश पटेल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। खजराना पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मूलत: खंडवा निवासी 50 वर्षीय दिनेश पुत्र तुकाराम पटेल कुलकर्णी के बंगले पर काम करता था। वह गोयल विहार कालोनी में रहता था। शनिवार दोपहर दिनेश काम पर नहीं आया था। दूसरा कर्मचारी कुंजबिहारी देखने पहुंचा तो दिनेश मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने दिनेश के शव का पीएम करवाया है।

related posts