Home मध्यप्रदेश Suicide in Bhopal: सुसाइड नोट दीवार पर चिपकाकर छात्रा ने खुदकुशी की, सिविल जज की तैयारी कर रही थी

Suicide in Bhopal: सुसाइड नोट दीवार पर चिपकाकर छात्रा ने खुदकुशी की, सिविल जज की तैयारी कर रही थी

by Naresh Sharma

भोपाल, मिसरोद इलाके में सिविल जज की तैयारी कर रही एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। युवती ने यह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर कमरे की दीवार पर चिपका दिया था। उसके मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि वह रात में रो भी रही थी। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि मैं जिंदगी में कुछ बनना चाहती थी, लेकिन मैं जिंदगी से हार गई। मम्मी-पापी मुझे माफ कर देना।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिविलि जज की परीक्षा के दो प्रश्नपत्र उतीर्ण कर वह साक्षात्कर तक पहुंची थी, पर परिणाम उसके पक्ष में नहीं आया। इस कारण वह परेशान थी। मिसरोद पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

मिसरोद थाना प्रभारी आरबी शर्मा ने बताया कि मूलत: गंजबासौदा निवासी नीलम ठाकुर (29) यहां कृष्णा इनक्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास किराए का कमरा लेकर रहती थी। वह एलएलम करने के बाद सिविल जज की तैयारी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसान के बेटे ने फांसी लगाई

उधर, ईंटखेड़ी थाना इलाके के ग्राम जगदीशपुर में गुरुवार शाम एक किसान के बेटे ने फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइह नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। ईंटखेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक जगदीशपुर निवासी मंशाराम पाल किसानी करते हैं। उनका पुत्र 22 वर्षीय रवि पाल बिजली कंपनी में ठेकेदारी करता था। गुरुवार शाम करीब पौने पांच बजे रवि ने घर में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

related posts