Home मध्यप्रदेश Gwalior Suicide News: आनलाइन जुआ में हारा लाखों रुपये, जीतने की आस में कर्ज लेता रहा, आखिर में फांसी लगाकर दी जान

Gwalior Suicide News: आनलाइन जुआ में हारा लाखों रुपये, जीतने की आस में कर्ज लेता रहा, आखिर में फांसी लगाकर दी जान

by Naresh Sharma

Gwalior Suicide News: ग्वालियर, आनलाइन जुआ खेलने की लत ने एक युवक को लाखों रुपये का कर्ज करवा दिया। वह जीतने की आस में कर्ज लेता गया, आसपास रहने वाले लोगों से लेकर कई ऐसे लोगों से भी कर्ज लिया, जो सूदखोर हैं और मोटा ब्याज वसूलते हैं, लेकिन यह पूरा पैसा डूब गया। जिन लोगों से कर्ज लिया था, वह रोज धमकाते थे। जिस आनलाइन लिंक के जरिये जुआ खेलता था वह लोग भी परेशान कर रहे थे। आखिर फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना झांसी रोड इलाके की है।

झांसी रोड पुलिस ने पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है, अब इसकी पड़ताल की जाएगी। झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि कैंसर पहाड़ी के पास गड्ढे वाला मोहल्ले में रहने वाला राजेंद्र दौहरे पुत्र देवी सिंह उम्र 29 साल यहां अकेला रहता था। उसके स्वजन दतिया स्थित भांडेर में रहते हैं। राजेंद्र ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रहने वाले सोनू गोस्वामी की नजर कमरे की खिड़की के जरिये अंदर पड़ी तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उसने राजेंद्र के पिता को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह ग्वालियर आए। राजेंद्र अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर झांसी रोड थाने की फोर्स पहुंच गई। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि वह आनलाइन जुआ खेलता था। आनलाइन जुआ की लत के चलते वह कर्ज लेता गया। आनलाइन जुआ खिलवाने वाले और जिनसे कर्ज लिया था, वह लोग दबाव बना रहे थे। परेशान होकर वह कमरे से बाहर भी नहीं निकलता था। इसी के चलते उसने फांसी लगा ली। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। अब पुलिस जांच के बाद इसमें आगामी कार्रवाई करेगी।

related posts