Home मध्यप्रदेश Indore Crime News: बंबई बाजार के गुंडे के घर छापा, पिस्टल-रिवाल्वर और कारतूस मिले

Indore Crime News: बंबई बाजार के गुंडे के घर छापा, पिस्टल-रिवाल्वर और कारतूस मिले

by Naresh Sharma

Indore Crime News: इंदौर, संयोगितागंज पुलिस ने तमाम अपराधों के लिए बदनाम बंबई बाजार के गुंडे के घर छापा मारा। पुलिस ने यहां से दंगों के आरोपित बाला बेग के भतीजे शावेज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल और रिवाल्वर मिली है।

शावेज के खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। छात्रा के मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त और आनलाइन सट्टे की सूचना पर मारा था। इस दौरान शावेज के परिवार की महिलाओं ने पुलिस को घुसने से रोक दिया। जवानों पर श्वान छोड़ दिया। शावेज की भागने के दौरान टांग टूट गई।

जोन-3 के डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपित शावेज के संबंध में सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त कर रहा है। बंबई बाजार में रहने वाला शावेज अब संवाद नगर में दरगाह के समीप रहता है। आजाद नगर और संयोगितागंज पुलिस ने एक साथ छापा मारा। पुलिस के छापा मारते ही महिलाएं सामने खड़ी हो गई।

पुलिसवालों पर पालतू श्वान छोड़ दिया। महिलाएं विरोध करने लगी। जवानों ने मुश्किल से प्रवेश किया लेकिन इस दौरान शावेज कूद कर भागने लगा। पैर में चोट आने से वह भाग नहीं पाया और जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 18 जिंदा कारतूस और 3 खोल मिले हैं। पुलिस ने शावेज के खिलाफ हथियार तस्करी का केस दर्ज किया है।

related posts