Bhopal Crime News: भोपाल, शाहजहांनाबाद पुलिस ने एक शातिर लुटेरी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। महिला लोगों से वाहनों पर लिफ्ट लेकर अपने साथी के साथ मिलकर उनको सुनसान स्थान पर ले जाकर लूट लेती थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अन्य मामले सामने आ रहे हैं।शाहजहांनाबाद पुलिस के मुताबिक डी मार्ट पीछे छोटी मस्जिद के पास गेंहूखेड़ा निवासी 21 वर्षीय फरीद खान केब बाइक चलाता है। 20 जुलाई को रात साढ़े नौ बजे को ललित नगर पेट्रोल पंप के पास एक युवती मिली, उसने कहा कि उसे एमपीनगर जाना है। उसके यूपीआइ एप काम नहीं कर रहा है , अगर वह उसे छोड़ देगा तो वह उसे 80 रुपये देगी। यह सुनकर रफीक खान उसकी बातों में आ गया। और उसे एमपीनगर छोड़ने आया लेकिन युवती एमपीनगर उतरने के वजह उसे ईदगाह हिल्स मदर इंडिया कालोनी लेकर पहुंच गई और वहां पर अपने साथी के साथ मिलकर उससे अड़ीबाजी कर उसका स्कूटर और मोबाइल लूटकर ले गए। 21 जुलाई को फरीद ने मामले की शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर मामले में एफआइआर दर्ज कराई। बाद में इस गंभीर घटना को देखते हुए आला अधिकारियों को जानकारी दी गई।आला अधिकारियों ने एक टीम बनाकर आरोपितों को गिरफ्तारी शुरु की।
इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की पहचान कर ली। सबसे पहले पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी बाग फरहत आफजा थाना ऐशबाग निवासी 19 वर्षीय गुलनाज उर्फ रिमशा को गिरफ्तार किया, वह विवाहित है। उसके बाद उसके साथी विश्वकर्मा नगर करोंद थाना निशातपुरा निवासी 19 वर्षीय सैय्यद साहील अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने शाहजहांनाबाद के कोहेफिजा में इसी तरह से लूट की थी। आरोपितों से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों और भी इस तरह की वारदात की है। इसमें पीड़ित का इंतजार है।
झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लूट लेती थी
पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल ने बताया कि महिला और उसका शादी पीडितों को छेड़खानी और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लूट कर लेते थे।बदनामी के डर से लोग शिकायत करने नहीं आते थे। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद लोग अब सामने आने शुरु हो गए हैं। इधर, गिरफ्तारी के बाद आरोपित से लूट का करीब ढाई लाख का माल बरामद हुआ है। इसमें बाइक और मोबाइल शामिल है।