Home मध्यप्रदेश खंडवा में नवजात की मौत के बाद खुला किशोरी के मां बनने का राज, प्रेमी पर दुष्कर्म का केस होगा दर्ज

खंडवा में नवजात की मौत के बाद खुला किशोरी के मां बनने का राज, प्रेमी पर दुष्कर्म का केस होगा दर्ज

by Naresh Sharma

Khandwa Crime News: खंडवा, प्रेम संबंध के दौरान गर्भवती हुई किशोरी से शादी करने के लिए परिवार को राजी करने वाले युवक पर अब पुलिस दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने जा रही है। युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए किशोरी और परिवार को राजी कर लिया था लेकिन किशोरी ने नवजात को जन्म दिया। इसके कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इससे मामला पुलिस तक पहुंच गया।

अस्पताल में हो गई नवजात की मौत

मामला आदिवासी क्षेत्र खालवा के रोशनी चौकी का है। चौकी क्षेत्र में निवासी 15 वर्षीय किशोरी को 21 जुलाई को सुबह पेट में अधिक दर्द होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। यहां उसे महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती किया गया। यहां किशोरी ने बालक को जन्म दिया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में किशोरी का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज देखने पर उसके नाबालिग होने की पुष्टी हुई। इसकी सूचना अस्पताल की ओर से मोघट पुलिस को दी गई।

पुलिस ने किशोरी के बयान किए दर्ज

इसके साथ ही अस्पताल ने नवजात के शव को परिवार को सौंप दिया था। परिवार ने शव को दफना दिया था। मोघट पुलिस की सूचना पर खालवा थाने से एसआइ सूरज मुवेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर किशोरी के बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार किशोरी हरदा जिले की निवासी है। उसका प्रेमी रोशनी चौकी क्षेत्र में रहता है।

हरदा में उसकी मुलाकात प्रेमी से हुई थी। इसके बाद वह उसे अपने गांव ले आया था। खालवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि इस मामले में मोघट थाने में मर्ग कायम हुआ है। घटना हरदा जिले की होने से अब आगे की कार्रवाई हरदा पुलिस द्वारा की जाएगी।

related posts