Home मध्यप्रदेश महू के पास जानापाव पहाड़ी पर कार का गेट खुलने से गिरकर महिला की मौत

महू के पास जानापाव पहाड़ी पर कार का गेट खुलने से गिरकर महिला की मौत

by Naresh Sharma

Mhow News: महू, हासलपुर, जानापाव पर शनिवार को घूमने गए एक परिवार की महिला की मौत हो गई। दरअसल परिवार कार से जा रहा था। तभी अचानक कार का एक दरवाजा खुल गया और महिला अचानक बाहर गिर गई। गिरते ही उसका सिर पत्थर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को तरूण बैरागी निवासी परमहंस नगर एरोड्रम अपनी पत्नी श्वेता, माता-पिता और दो बच्चों के साथ कार से मानपुर क्षेत्र घूमने गए थे।

पहाड़ी पर चढ़ते हुए खुल गया कार का गेट

वह सबसे पहले जोगी भड़क घूमने गए। इसके बाद वह भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर गए। तभी पहाड़ी पर चलती गाड़ी में अचानक दरवाजा खुल गया। तभी तरूण की पत्नी श्वेता गाड़ी से नीचे गिर गई। गिरते ही उसका सिर पत्थर से टकरा गया वह वहीं पर बेसूध हो गई। स्वजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों को उसे मृत घोषित कर दिया।

related posts