टीकमगढ निवाडी. निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा भ्रमण पर आए यूपी के हमीरपुर में रहने वाले करीब पांच लोग बेतवा नदी के एक टापू पर फंस गए। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बचा लिया। इस रेस्क्यू के बाद पूरे जिले में एसडीआरएफ की टीम की प्रशंसा हो रही है।
निवाड़ी एसडीएआरएफ की टीम की वजह से पांच लोगों की जान बच गई। दरअसल उत्तरप्रदेश से पांच लोग रामराजा सरकार के दर्शन के लिए ओरछा आए हुए थें।
इसी दौरान वे पांचों लोग बेतवा नदी में स्नान कर रहे थें। रात करीब 10 बजे के बीच बेतवा का जलस्तर बड़ा होने के कारण पांचों लोग सितलामाता मंदिर के पीछे की ओर बने टापू पर फंस गए। इनमें तीन लोग एक टापू पर थें और दो लोग एक अलग छोटे टापू पर थें। टापू पर फंसे पांचों लोगों के नाम प्रिंस पिता रामसिंह राजपूत निवासी बौखर, महेश पिता कृष्ण कुमार राजपूत निवासी गौहानी, अखिल कुमार पिता शिबराम राजपूत निवासी सिकरौदा, राम कुमार पिता गोपाल राजपूत निवासी गौहानी और हर प्रसाद पिता रामलाल अहिरवार निवासी जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश बताए जा रहे है।
इन पांचों के फंसे होने की सूचना जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को मिली वैसे ही टीम और ओरछा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी को बचाने के प्रयास शुरू किए गए। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह और पर्यटक चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी को फोन लगाकर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचा लिया। नदी के बीच पत्थर पर पांचों लोग फंसे हुए थें। एसडीआरएफ टीम के जवान ने बताया कि यदि चार से पांच फीट पानी भी बढ़ जाता तो उन पांचों के बहने की पूरी संभावना थी।
नदी का प्रवाह तेज होने के कारण रेस्क्यू में भी समस्याएं आई। उन्होंने बताया कि रात में इसिलिए रेस्क्यू करना पड़ा क्योंकि सुबह तक का समय नहीं था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बचा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी पीयूष शर्मा, राहुल राय एवं नगर परिषद ओरछा कर्मचारी प्रदीप परिहार, कल्लू सेन, गौरव दुबे और समस्त पुलिस स्टाफ एवं नगर परिषद कर्मचारी पूरे समय तक मौके पर उपस्थित रहें।