Home मध्यप्रदेश Misdeed in Indore: बुजुर्ग ससुर-जेठ और पति पर दुष्कर्म का आरोप, तीनों पर केस

Misdeed in Indore: बुजुर्ग ससुर-जेठ और पति पर दुष्कर्म का आरोप, तीनों पर केस

by Naresh Sharma

जेठ और ससुर लगातार दुष्कर्म करते रहे। परेशान होकर पीड़िता ने जहर खा लिया।

Misdeed in Indore इंदौर में दुष्कर्म का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर ससुर, जेठ और पति पर केस दर्ज किया है।

मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की एक टाउनशिप का है। 25 वर्षीय युवती ने कहा कि ससुर ने उस पर चोरी का आरोप लगाया। सास के निधन के बाद उसने कहा कि तुमने रकम चुराई है। रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके साथ हुई घटना का जेठ को पता चला तो उसने भी दुष्कर्म किया।

पति को घटना के बारे में बताया तो उसने भी मदद नहीं की और कहा कि पिता और भाई जैसा बोले वैसा करना पड़ेगा। जेठ और ससुर लगातार दुष्कर्म करते रहे। परेशान होकर पीड़िता ने जहर खा लिया। उपचार के बाद स्वजन के साथ थाने पहुंची और बुधवार को केस दर्ज करवाया।

मैट्रिमोनियल वेबसाइट से युवती से सात लाख रुपये ठगे

अंबिकापुरी निवासी 28 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर ठग ने 7 लाख रुपये ले लिए। युवती का मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर परिचय हुआ था।पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एसआइ कल्पना चौहान के मुताबिक युवती ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल अपडेट की थी। आरोपित बलेंद्र से शादी के संबंध में चर्चा हुई थी।

आरोपित ने स्वयं को मेडिकल छात्र बताया था। उसने पढ़ाई के संबंध में बात की और युवती से पढाई के लिए सात लाख रुपये ले लिए। युवती ने विभिन्न लोन एप से कर्जा लिया और आरोपित को रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद आरोपित ने फोन बंद कर लिया। लोन के लिए रिकवरी एजेंट घर पहुंचे तो स्वजन को ठगी का पता चला। बुधवार को पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

वीडियो लाइक करने का झांसा देकर ठगा

भंवरकुआं पुलिस ने भी साइबर ठगी का केस दर्ज किया है। फरियादी राहुल पुत्र राधेश्याम बकावले निवासी रेलवा बड़वानी ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसको वाट्सएप पर लिंक मिली थी। यूट्यूब चैनल को लाइक करने की सलाह दी और कहा कि इसके बदले रुपये मिलेंगे। आरोपितों ने टेलिग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया और उससे रुपये जमा करवा लिए।

related posts