Home मध्यप्रदेश Betul Crime News: पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की लाठी, राड से पीट-पीटकर हत्या

Betul Crime News: पुरानी रंजिश में वन विभाग के चौकीदार की लाठी, राड से पीट-पीटकर हत्या

by Naresh Sharma

बैतूल, जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम काजली में वन विभाग के चौकीदार रामलाल की चार लोगों ने घर में घुसकर लाठी, लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्‍या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम काजली निवासी रामलाल पिता श्यामलाल धुर्वे (40) मंगलवार रात में गांव में ही एक दुकान में सामान लेने गया था। इसी बीच गांव के ही कालू परते, अंकित परते, बस्तीराम और कालू कुमरे वहां लाठी और लोहे की राड लेकर पहुंचे और रामलाल से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया। वह जैसे-तैसे बाइक लेकर घर भागकर आ गया।

मृतक के भाई रामदास धुर्वे ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे हमलावर रामलाल के घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसके साथ फिर बेरहमी से मारपीट कर भाग गए। परिवार के लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत रामलाल को चिचोली अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बीजादेही थाना प्रभारी नन्हेवीर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। चारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

related posts