Home मध्यप्रदेश Bhind Accident News: गोवर्धन से परिक्रमा कर लौट रहे भिंड के श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, एक की मौत 14 घायल

Bhind Accident News: गोवर्धन से परिक्रमा कर लौट रहे भिंड के श्रद्धालुओं का वाहन ट्रक से टकराया, एक की मौत 14 घायल

by Naresh Sharma

Bhind Accident News: भिंड.  गोवर्धन से गिरराज जी की परिक्रमा कर लौट रहे भिंड के बिलोरा गांव के लोगों का मैक्स लोडिंग वाहन सिरसा गांज के पास हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे मैक्स में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद उत्तरप्रदेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक भिंड के बिलोहरा गांव के लोग एक मैक्स वाहन से गोवर्धन परिक्रमा लगाने लगे थे। जब वे परिक्रमा से लौट रहे थे तो सिरसा गंज के पास धातरी गांव के पास हाइवे पर उनका वाहन खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गया। जिससे मैक्स में बैठे 45 वर्षीय जय सिंह की मौत हो गई। साथ अन्य 14 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पुलिस शिकाेहाबाद अस्पताल ले गई। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

related posts