Home मध्यप्रदेश Betul Crime News: शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत, स्‍वजन ने किया हंगामा

Betul Crime News: शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत, स्‍वजन ने किया हंगामा

by Naresh Sharma

बैतूल, जिले के भैंसदेही थाना पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना का पता लगते ही मृतक के स्वजनों ने अस्‍पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए निष्‍पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

भैंसदेही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पिपलना निवासी राहुल जावलकर (22) को पुलिस ने धारा 151 के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसकी जमानत निरस्त कर दी गई थी। पुलिस उसे थाना लेकर आ गई। रात में राहुल का पेट दर्द होने पर पुलिस उसे भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा था। रात करीब दो बजे राहुल की मौत हो गई।

राहुल की मौत होने की जानकारी मिलते ही स्वजन के साथ बड़ी संख्‍या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। मृतक की बहन जया ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एसडीएम कोर्ट द्वारा बीमार होने के बाद भी उसे जमानत नही दी गई। अस्पताल में भी बेहतर इलाज नहीं हो पाया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने निष्‍पक्ष जांच कर दोषियों पर कारवाई और न्याय दिलाने की मांग की है।

भैंसदेही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल के खिलाफ ग्राम की एक महिला और उसके पति ने विवाद करने की शिकायत की थी। पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में राहुल को गिरफ्तार कर 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में भैंसदेही एसडीएम रीता डहेरिया ने बताया कि न्यायिक जांच की जा रही है। जो भी स्थिति होगी, वह जांच में सामने आ जाएगी।

related posts