Home मध्यप्रदेश Accident In Dindpri : गाड़ासरई के सुकुलपुरा में टकराईं बाइक, चालक की मौत, तीन घायल

Accident In Dindpri : गाड़ासरई के सुकुलपुरा में टकराईं बाइक, चालक की मौत, तीन घायल

by Naresh Sharma

Accident In Dindpri : डिंडौरी, गाड़ासरई के सुकुलपुरा में शहडोल – पंडरिया मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की जहां मौत हो गई, वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों को गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मर्ग कायम कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

अनूपपुर से सागर टोला की तरफ आ रहा था चालक

पुलिस ने बताया कि एक मोटर साइकिल में सोनू उम्र 25 ग्राम बघाड़ी जिला अनूपपुर से सागर टोला की तरफ आ रहा था। दूसरी मोटरसाइकिल में तीन युवक संतोष धुर्वे 22 वर्ष निवासी सुनहादादर, जितेंद्र 23 वर्ष निवासी बेनिबारी जिला अनूपपुर और मोनू उर्फ प्रदीप 22 वर्ष निवासी ग्राम सुनहादादर, सागर टोला से चन्दनघाट की तरफ जा रहे थे। रात लगभग नौ से दस बजे के बीच ग्राम सुकुलपुरा में मुख्य मार्ग में दोनों मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चारों युवक घायल हो गए। सभी को गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया। संतोष धुर्वे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

related posts