बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे स्टेशन में एक सफाईकर्मी की ईमानदारी देखने को मिली। वह ट्रैक साफ कर रहा था, तभी एक लेडीज पर्स पर नजर पड़ी। पर्स के अंदर दो हजार रुपये और 25 हजार रुपये की सोने की अंगूठी। उसकी प्रथम तत्परता के कारण महिला यात्री को गुम सामान सुरक्षित मिल गया।
मामला बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के नागपुर साइड ओवर के पास का है। यही पर एक छोटा लेडीज पर्स गिर गया था। सफाई कर्मचारी ने उसे देखा और डयूटी पर तैनात बल सदस्य प्रधान आरक्षक एन सेन को जानकारी दी। यह पर्स किसका है यह जानकारी मिल सके, इसलिए पर्स को खोलकर देखा गया। पर्स के अंदर दो हजार रूपये एवं एक सोने की अंगूठी कीमती 25 हजार थी।
उक्त लेडीज पर्स को लाकर पोस्ट में जमा किया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति आया और अपना नाम विकास शुक्ला निवासी धुमा सिलपहारी थाना सिरगिटटी बताया। साथ मौसी का पर्स गुम होने की जानकारी दी। उन्होंने आरपीएफ को यह भी बताया कि उनकी मौसी का नाम माया पाण्डेय है।
वह रायपुर के श्याम नगर संतोषी मंदिर की रहने वालीं है। पर्स स्टेशन में कहीं गिर गया है। तब उक्त पर्स के अंदर सामान के अंदर के बारे में पूछने करीब नकद व सोने की अंगूठी के बारे में जानकारी दी। हालांकि इसके बाद आरपीएफ ने मौसी से बात की, जब उनसे बातचीत कर स्पष्ट हो गया कि पर्स उन्हीं का है, तब कागजी प्रकिया पूरी कर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे युवक को यात्री सभी सामान के साथ लेडीज पर्स सुपर्द कर दिया गया। इससे महिला यात्री बेहद खुश हुई और यहीं कहने लगी कि अब यात्रा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है। चोरी व अन्य अपराध भी पहले की तरह सुनाई नहीं देते।