Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद में अवैध मकानों को खाली कराने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर किया हमला

गरियाबंद में अवैध मकानों को खाली कराने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर किया हमला

by Naresh Sharma

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद वन विभाग की टीम पर एक बार फिर उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अतिक्रमण खाली करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहनों पर भी हमलाकर दिया।

खबरों के अनुसार उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन लगभग 40 से 50 वनअमले के साथ मौके पर मौजूद है। ज्ञात हो कि इचराड़ी में वन विभाग 65 अवैध मकानों को खाली करा रहा है। आज वन विभाग को जानकारी मिली के अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः उसी जगह पर तंबू लगाकर रहना शुरू कर दिया है, जिसे खाली कराने वन विभाग की टीम गई हुई थी। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

हमले में वन विभाग के वाहनों के शीशे टूट गए। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने माहौल को शांत कराया।

related posts